मुंबई: राज्य मंत्रिमंडल की कल हुई बैठक में बार्टी, सारथी, महाज्योति और अमृत संस्थानों के कार्यक्रमों में समानता लाने के लिए एक नई स्वतंत्र नीति बनाने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में मुंबई में महाराष्ट्र राज्य सहकारी बैंक से सरकारी लेनदेन को भी मंजूरी दी गई। कैबिनेट ने अहमदनगर जिले में एक नया पशु चिकित्सा कॉलेज स्थापित करने को भी मंजूरी दी। इस बैठक में भवन एवं संनिर्माण श्रमिकों से संबंधित नियमों में संशोधन करने तथा राज्य ऋण पर ब्याज का भुगतान अगले पांच वर्षों तक करने का भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट ने महाप्रीत के माध्यम से ठाणे में आवास परियोजनाओं के कार्यान्वयन को भी मंजूरी दी। राज्य सरकार ने कल की बैठक में चार चैरिटी सहायक आयुक्त पदों के निर्माण और कोराडी में सुपर क्रिटिकल टेक्नोलॉजी पावर प्रोजेक्ट को भी मंजूरी दे दी है।
Edited by: Switi Titirmare