पालकमंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल आज अमरावती के दौरे पर, पिछले घटनाक्रमों के चलते पुलिस का तगडा बंदोबस्त

अमरावती: मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने 4 अक्टूबर को राज्य के 12 जिलों के संरक्षक मंत्रियों की संशोधित सूची की घोषणा की। इस संशोधित सूची के अनुसार राज्य के उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत दादा पाटिल को अमरावती जिले का संरक्षक मंत्री पद दिया गया है. जिले के नवनियुक्त संरक्षक मंत्री चंद्रकांत पाटिल आज अमरावती आ रहे हैं, ऐसे में रेस्ट हाउस पर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है. चंद्रकांत पाटिल पर पिछले कुछ दिनों में काले झंडे फेंके जाने सहित कई घटनाएं हुई हैं. इसलिए आज अमरावती में पासपोर्ट रखने वाले लोगों के लिए कड़ी पुलिस व्यवस्था की गई है. सिर्फ उन्हें ही अंदर जाने दिया जा रहा है और किसी को भी अंदर नहीं जाने दिया जा रहा है, इस पर नागरिक नाराजगी जाहिर कर रहे है|

Edited by: Switi Titirmare

 

 

Leave a Comment