मुंबई से कांग्रेस विधायक असलम शेख को एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज करके फोन कॉल करने वाले का पता लगाने के लिए टीम गठित कर दी गई है. बता दें, गोल्डी बराड़ फिलहाल कनाडा में रह रहा है. देश में बराड़ एनआईए और देश की कई राज्य पुलिस के लिए वह वांटेड है. गोल्डी बराड़ पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या का कथित मास्टर माइंड है.पुलिस ने बताया कि धमकी का फोन कॉल विधायक असलम शेख के निजी सहायक और वकील विक्रम कपूर के पास आया. उस वक्त विक्रम कपूर पूर्व मंत्री मुंबई नगर निकाय के कार्यालय में मौजूद थे. फोन कॉल पर धमकी देने वाले ने खुद को गैंगस्टर गोल्डी बराड़ बताया और कहा कि विधायक को दो दिन में गोली मार दी जाएगी|
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस ने कहा कि इस केस में अज्ञात के खिलाफ धारा- 506(2) और 507 के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. जानकारी के अनुसार असलम शेख महाराष्ट्र विधानसभा में मुंबई के मलाड सीट से कांग्रेस के विधायक हैं. वह पिछली महा विकास आघाडी सरकार में मुंबई के प्रभारी मंत्री थे|
कई बड़ी हस्तियों को दे चुका है धमकी
जानकारी के मुताबिक गोल्डी बरार पहले भी कई बड़ी हस्तियों को धमकी दे चुका है. इससे पहले बराड़ ने एक्टर सलमान खान और सिंगर हनी सिंह को भी धमकी दी थी. हनी सिंह ने धमकी की जानकारी खुद दी थी. उन्होंने बताया था कि उन्हें वॉयस नोट भेजकर धमकी दी गई है. वहीं 2022 में हुए पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी भी गोल्डी बराड़ ने ली थी|
Edited by : Switi Titirmare