सप्तश्रृंगी किले के विकास के लिए 81 करोड़ 86 लाख रुपये की पर्यटन योजना को जल्द दी जाएगी मंजूरी

नाशिक: अजित पवार ने नाशिक जिले के कलवान और सुरगना में 494 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया। इस दौरान उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने बताया कि यहां के पर्यटन के विकास के लिए योजन तैयार की जा रही है।
उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने जानकारी दी कि नासिक जिले के वाणी में श्री सप्तश्रृंगी किले के विकास के लिए एक पर्यटन योजना तैयार की जा रही है और 81 करोड़ 86 लाख रुपये की लागत से इस योजना को जल्द ही मंजूरी दी जाएगी।
अजित पवार ने नासिक जिले के कलवान और सुरगना में 494 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन किया, जिसके बाद उनकी मौजूदगी में किसान आभार सभा भी हुई।

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment