तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक गंभीर रूप से जख्मी

बुलढाणा: तेज रफ्तार कार की आमने-सामने की टक्कर से दोपहिया वाहन पर सवार एक युवक की मौत हो गई और दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कल शाम 5 बजे के बीच खामगांव-चिखली रोड पर अंतराज गांव के पास हुई। इस घटना के कारण खामगांव-चिखली मार्ग पर कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा।

अंतराज निवासी कचरू पर्वत चव्हाण (80) द्वारा दर्ज की गई शिकायत के अनुसार, वह अपने पोते के साथ दोपहिया वाहन पर खेत में अपना काम खत्म करने के बाद घर जा रहे थे। दूसरी बाइक पर उनके पोते का दोस्त जा रहा था। तभी सामने से आ रही कार के ड्राइवर ने दोनों दोपहिया वाहनों को टक्कर मार दी। शिकायत में कहा गया है कि चव्हाण के पोते नरेश पांडुरंग चव्हाण (22) की मौत हो गई, जबकि मुन्ना रमेश चव्हाण घायल हो गए। इस शिकायत पर खामगांव ग्रामीण पुलिस आगे की जांच कर रही है।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment