अमरावती जिले के चिरोड़ी गांव में डेंगू के 24 मरीज, एक की मौत

अमरावती: अमरावती जिले के चांदूर रेलवे तहसील के 1800 की आबादी वाले चिरोड़ी गांव में डेंगू के 24 मामले पाए गए हैं और उनमें से एक की मौत हो गई है, जिससे गांव में सनसनी फैल गई है. पूरे गांव में भय का माहौल बन गया है|

गाँव में पानी की आपूर्ति करने वाली पानी की टंकी के पास गंदगी की स्थिति, बंद नालियों और गोबर के बड़े ढेर के कारण गाँव में बहुत गंदगी है. जब गांव में डेंगू का पहला मरीज मिला तो तहसील और जिला स्तर पर ग्राम पंचायत को निर्देश दिए गए कि गांव में स्प्रे किया जाए, फॉगिंग मशीन से धुलाई की जाए और गांव को साफ-सुथरा रखा जाए. लेकिन अब ग्रामीण ग्राम पंचायत पर कुछ न करने का आरोप लगा रहे हैं. इसलिए ग्रामीणों की मांग है कि इस पूरे मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया जाए|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment