बहन ने मोबाइल देने से किया इंकार, 11 वर्षीय बालक ने कर ली आत्महत्या

नागपुर: एमआईडीसी थानांतर्गत डिगडोह परिसर में एक 11 वर्षीय बालक के आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि उसने अपनी बड़ी बहन से मोबाइल फोन मांगा था तथा इंकार करने पर वह रूम के भीतर चला गया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इतनी कम उम्र के बच्चे द्वारा फांसी लगाए जाने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है. सभी इस घटना को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे है. मृतक पुलिसनगर निवासी हंसराज कृष्णकांत राय बताया जा रहा है. वह 5वीं कक्षा का छात्र था. हंसराज के पिता कृष्णकांत मध्यप्रदेश में नौकरी करते है. मां शीला, हंसराज और 2 बेटियों के साथ अपने पिता छोटेलाल राय के साथ रहती है. हंसराज घर में सबसे छोटा था और सबका लाड़ला भी था. रविवार की शाम नाना छोटेलाल किसी कार्यक्रम में हिस्सा लेने बाहर गए हुए थे. मां शीला छोटी बेटी को लेकर काम से बाहर गई थी|

हंसराज परिसर में ही खेल रहा था, जबकि बड़ी बहन घर में पढ़ाई कर रही थी. शाम 5 बजे के दौरान हंसराज खेलकर घर लौटा. उसने गेम खेलने के लिए बड़ी बहन से फोन मांगा. उसने फोन देने से साफ इंकार कर दिया. वह गुस्सा होकर भीतर के कमरे में चला गया. बहन को लगा कि कुछ देर बाद उसका गुस्सा शांत हो जाएगा और वह बाहर आ जाएगा. लेकिन हंसराज ने गुस्से में आकर कमरे के सीलिंग फैन से दुपट्टा बांधकर फांसी लगा ली. कुछ देर बाद बहन कमरे में गई तो हंसराज फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया. उसने चीख-पुकार करके पड़ोसियों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद वहां पर नागरिक जमा हो गए और घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. एमआईडीसी पुलिस ने मौके पर पहूंचकर घटना का पंचनामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने हंसराज के नाना छोटेलाल की सूचना पर आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज किया है और आगे की जांच कर रही है। इस घटना के बाद पूरे परिसर में शोक की लहर है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment