नागपुर: राजस्व आसूचना निदेशालय ने नागपुर, भोपाल और चेन्नई में गंगा में रहने वाले विभिन्न प्रजातियों के दुर्लभ 955 जीवित कछुओं को बरामद किया था और 6 तस्करों को गिरफ्तार किया था. इसमें डीआरआई ने सिर्फ नागपुर से 541 कछुए बरामद किये थे। साथ ही डीआरआई ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था|
जानकारी है कि आईआरआई द्वारा बचाए गए 955 दुर्लभ कछुओं में से 223 कछुओं की ओवर क्राउडिंग के कारण मौत हो गई है. दरअसल, तस्करों ने जिस बॉक्स में कछुओं को रखा था वह साइज़ के हिसाब से छोटा होने के कारण कछुओं की मौत हुई है|
इस कार्रवाई में नागपुर पकड़े गए तीनों आरोपियों को 7 दिन का पीसीआर मिला है. पाए गए कछुओं की खेप में कई कछुए दुर्लभ प्रजाति के थे. नागपुर में 3, भोपाल में 2 और चेन्नई में 1 आरोपी को पकड़ा गया था. तीनों स्थानों पर आरोपियों से कड़ाई से पूछताछ की जा रही है|
नागपुर में जीटी एक्सप्रेस में तस्करों को पकड़ा गया था. कार्रवाई में आरपीएफ, सीआईबी के अधिकारियों ने सहयोग किया था और तस्करों को पकड़ने में मदद दी थी. नागपुर से ही सबसे अधिक 541 कछुए बराबद किए गए थे. डीआरआई ने तीनों स्थानों पर पकड़े गए कछुओं को वन विभाग को सौंप दिया था|
Edited by : Switii Titirmare