गोंदिया: गोंदिया जिले के आमगांव कस्बे में स्थित पवार मोबाइल गैलरी की पिछली दीवार तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा 5 लाख रुपए के मोबाइल फोन चोरी करने की घटना सामने आई है. दुर्गेश गौतम की पवार मोबाइल की दुकान शिवांकर चाल आमगांव में गांधी चौक और कामठा चौक के बीच जून्या पानी टैंक के पास स्थित है। इस चाल में एक किराए के कमरे में जब 1 अक्टूबर की रात को पवार मोबाइल गैलरी खोली गई तो अज्ञात चोरों ने इस मोबाइल गैलरी की पिछली दीवार तोड़ दी और उस मोबाइल गैलरी से 28 बेहद महंगे मोबाइल फोन चुरा ले गए। चोरी हुए मोबाइलों की कीमत करीब 5 लाख बताई जा रही है|
इस मोबाइल गैलरी के मालिक दुर्गेश गौतम 2 अक्टूबर को रोजाना की तरह सुबह 10 बजे अपनी दुकान खोलने आए. शटर खोने के बाद उन्हें अपनी दुकान में सामान इधर-उधर फेंका हुआ मिला। जैसे ही उसे एहसास हुआ कि उसकी दुकान में चोरी हो गई है, उसने अपने मोबाइल फोन पर आमगांव पुलिस स्टेशन से संपर्क किया। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौका मुआयना किया। गोंदिया से डॉग स्क्वायड बुलाया गया और जाँच कराई। इस मामले में आमगांव पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है|
Edited by : Switii Titirmare