नागपुर के दौरे पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे, येलो मोजेक रोग और अतिवृष्टि से हुए नुकसान का किया निरिक्षण

नागपुर: विदर्भ व नागपुर जिले में येलो मोजेक के कारण बर्बाद हुई सोयाबीन की फसलों के निरिक्षण के लिए राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे नागपुर के दौरे पर हैं. जिले में सोयाबीन पर कीट लगने से काफी नुकसान हुआ है। कृषि मंत्री फसलों के साथ-साथ नागपुर जिले में भारी बारिश से हुए नुकसान का भी निरीक्षण कर रहे हैं|

राज्य के कृषि मंत्री धनंजय मुंडे ने आज अपने नागपुर दौरे के दौरान जिले के अडयाली, उमरगांव, पचगांव के खेतों में सोयाबीन का निरीक्षण किया. बातचीत के दौरान मंत्री ने कहा कि एक सरकार के रूप में, संकट के समय में किसानों को सहायता और राहत प्रदान करना हमारा कर्तव्य है. उन्होंने बताया कि ज्यादा और कम बारिश, दोनों तरह से पीड़ित किसानों को बीमा का लाभ दिया गया है. कृषि के लिए जारी बजट में सरकार ने यह व्यवस्था की थी। इस दौरान जब ऐसी प्राकृतिक परिस्थिति आई तो किसानों के बीमा की रकम इस साल सरकार ने भरी है. मंत्री ने बताया कि बीमा कंपनियों को किसानों को 25 प्रतिशत अग्रिम यानी एडवांस देना होगा. यह रकम केवल आज के नुकसान को देखते हुए दी जाएगी. इसके बाद पूरे सीजन में जो फसलें बर्बाद हुई हैं उसका भी मुआवजा मिलेगा|

Leave a Comment