भंडारा जिला अंतर्गत तुमसर तहसील स्थित गोबरवाहि रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम करीब 5.20 बजे के दरम्यान हुई घटना। बताया जा रहा है कि गोबरवाही रेलवे फाटक के पास अज्ञात हमलावर ने सिने अंदाज में तुमसर निवासी व्यक्ती नईम खान पर बंदूक से गोली चला दी।
यह शख्स कार में सफर कर रहा था. इसी दौरान गोबरवाही के पास रेलवे फाटक बंद हो गया। इसी मौके का फायदा उठाकर हत्यारों ने हमला बोल दिया. और हत्यारा मौके से फरार हो गया है.घटना की जनकारी मिलते ही एसपी लोहित मतानी ओर पीआई मदनकर मौके पर पहुंचे।
Divya kadgaye