वर्धा स्थित डोंगरगांव बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर हुई 24 लाख रुपयों की लूट

नागपुर: हिंगणा पुलिस स्टेशन अंतर्गत वर्धा मार्ग स्थित डोंगरगांव स्थित बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम तोड़कर अज्ञात आरोपी 24 लाख रुपए लूटकर ले गए। बताया गया है कि इन्हीं आरोपियों ने बुटीबोरी में भी एक एटीएम तोड़ा था. वर्धा मार्ग से गुमगांव जाने वाली सड़क पर बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम है. शुक्रवार देर रात करीब 1:00 के दरमियान इस एटीएम को तोड़कर अज्ञात चोर उसकी करीब 22 लाख की कैश निकाल कर ले गए. इस घटना की जानकारी मिलते ही हिंगणा पुलिस मौके पर पहुंची. एटीएम से निकाले गए पैसे की सही मात्रा की जांच करने के लिए क्षेत्र के कुछ सीसीटीवी भी जांचे गए, इसलिए बैंक अधिकारियों को देर हो गई और आज रात मामला दर्ज किया गया। इससे पहले डोंगरगांव में एटीएम तोड़े गए थे। हालांकि बताया गया है कि इस जगह पर कोई सुरक्षा गार्ड तैनात नहीं है।

Edited by : Switi Titirmare 

 

 

Leave a Comment