महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की और सहायक आयुक्त मस्त डिवीजन के पद पर चयनित हुए स्वप्निल वाल्दे एवं उसके परिवार को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय बुलाकर उचित सम्मान किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी

गोंदिया: गोंदिया ज़िला अंतर्गत देवरी में पुलिस अधीक्षक श्री. निखिल पिंगले, अपर पुलिस अधीक्षक, श्री. अशोक बनकर, सामुदायिक पुलिसिंग अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री के मार्गदर्शन में. संकेत देवलेकर ने प्रतियोगी परीक्षाओं में आदिवासी नक्सल क्षेत्र के युवा को सम्मानित किया। राजश्री सरकारी स्कूल कदिकासा के शिक्षक नंदेश्वर मैडम के बेटे स्वप्निल वलदे ने महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग की परीक्षा उत्तीर्ण की और सहायक आयुक्त मस्त डिवीजन के पद पर चयनित हुए। संकेत देवलेकर ने उक्त छात्र स्वप्निल वाल्दे एवं उसके परिवार को अनुविभागीय पुलिस अधिकारी कार्यालय देवरी में बुलाकर उचित सम्मान किया एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी|

स्वप्निल नक्सल/आदिवासी क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनेंगे, खराब परिस्थितियों में काफी संघर्ष करने के बाद उन्होंने यह छलांग लगाई है, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी श्री. संकेत देवलेकर, अगर युवा हालात से प्रभावित हुए बिना मेहनत, जिद और ईमानदारी से पढ़ाई करें तो कुछ भी असंभव नहीं है, स्वप्निल वाल्डे ने दिखाया है कि हम पुणे की चकाचौंध में रहने के बजाय गढ़चिरौली, गोंदिया की खूबसूरत घाटियों में रह सकते हैं और आकाश का आनंद ले सकते हैं , मुंबई. श्री संकेत देवलेकर ने आदिवासी/नक्सल क्षेत्र के युवाओं और युवतियों से अपील की है कि जो छात्र वास्तव में पढ़ना चाहते हैं, उन्हें किसी भी तरह की मदद की जरूरत है तो गोंदिया जिला पुलिस उनके लिए हमेशा तैयार है और उन्हें प्रयास करना चाहिए कि अधिक से अधिक संख्या में छात्र पढ़ सकें. क्या पारित कर सकते हैं। आश्वासन दिया गया कि जरूरत पड़ने पर ऑनलाइन पद्धति का प्रयोग किया जाएगा।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment