मामूली विवाद में चाकू से अपनी ही पत्नी की गर्दन रेत कर उतारा मौत के घाट

नागपुर: मानकापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को हत्या की एक सनसनीखेज वारदात सामने आई जहां एक व्यक्ति ने मामूली विवाद में चाकू से अपनी ही पत्नी की गर्दन रेत दी. इसके बाद पेट पर भी वार किया. हालांकि कुछ देर बाद खुद ही वह उसे अस्पताल ले गया जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक स्नेह कालोनी, प्रकाशनगर निवासी बिस्ताबाई चंद्रदयाल मसकुले (25) बताई जा रही है. पुलिस ने उसके पति चंद्रदयाल समलू मसकुले (26) को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उन्हें 3 वर्ष का बच्चा भी है. दोनों सिवनी मध्यप्रदेश के रहने वाले है और मजदूरी के लिए नागपुर आए थे. गुरुवार शाम 4 बजे के दौरान बच्चा भूख लगने के कारण बार-बार मां से खाना मांग रहा था. बिस्ताबाई उसके भोजन की तैयारी कर ही रही थी. उसी दौरान चंद्रदयाल का आग बबूला हो गया और उसने पत्नी के साथ गालीगलौज और विवाद शुरु कर दिया. कुछ देर में ही दोनों के बीच जमकर झगड़ा होने लगा|

इसी झगड़े में चंद्रदयाल ने आपा खोया और किचन में रखा चाकू उठाकर बिस्ताबाई की गर्दन पर वार कर दिया. इसके बाद भी उसने पेट पर चाकू से वार किया. बिस्ता वहीं बेहोश होकर गिर गई. कुछ देर बाद चंद्रदयाल का गुस्सा शांत हुआ और उसने लोगों से मदद मांगी. खुद ही उसे आटो में डालकर मानकापुर के निजी अस्पताल ले गया. डाक्टर ने जांच करते ही बिस्ता को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलते ही मानकापुर की थानेदार शुभांगी वानखेड़े दलबल के साथ मौके पर पहूंची. डीसीपी जोन 2 राहुल मदने ने भी घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर चंद्रदयाल को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment