स्मगलिंग करते हुए नागपुर एयरपोर्ट से दो यात्रियों को किया गिरफ्तार

नागपुर: नागपुर एयरपोर्ट पर सोना तस्करी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। मंगलवार को फिर एक बार एयरपोर्ट पर सोना तस्करी करते हुए दो यात्रियों को किया गिरफ्तार। कस्टम विभाग को गोपनीय जानकारी मिली थी कि कतर एयरवेज के विमान से दो यात्री दुबई से सोना तस्करी कर लाने वाले हैं। इसी सूचना पर कस्टम विभाग ने एयरपोर्ट पर इन दोनों यात्रियों के पहुंचते ही जब जांच की तो लिक्विड स्वरूप में करीब 1697 ग्राम सोना दोनों के पास से बरामद किया गया जिसे यह दोनों यात्री अपने प्राइवेट पार्ट में छुपा कर लाए थे। पकड़े गए इस सोने की कीमत करीब एक करोड़ रुपए से अधिक बताई जा रही है। पकड़े गए आरोपियों में मोहम्मद शाहिद नलबंद हुबली कर्नाटक और पीर बाबा कलंदर बाबूसा सौदागर, हंगल कर्नाटक निवासी का समावेश है। कस्टम विभाग के अधिकारी अब इन दोनों आरोपियों से सघन पूछताछ कर रही है। उनके मोबाइल फोन और पासपोर्ट को भी जब्त किया गया है।

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment