भंडारा: हिंदू धर्म के अनुसार हरितालिका तीज भगवान शिव और माता पार्वती के प्रेम पूर्व बंधन को मनाने के लिए मनाया जाता है। माना जाता है की माता पार्वती ने भगवान शंकर को पाने के लिए यह व्रत किया था। इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र की कामना के लिए निर्जला व्रत रखती है और कुंवारी कन्याएं भी अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत रखती है। भंडारा के कारधा वैनगंगा नदी तट पर महिलाओं ने डेढ़ दिन की हरितालिका का आज विसर्जन किया। इस बीच SNS न्यूज़ के संवाददाता ने महिलाओं से की खास बातें।
वही आज शाम को माता पार्वती के पुत्र आराध्य दैवत गणेश भगवान का आज हो रहा आगमन। हर साल की तरह इस साल भी लोगों में गणेश भगवान को घर में लाने की खुशी दिखी। छोटे हो या बड़े चाहे घर में हो या सार्वजनिक गणेश भगवान के आने का बेसबरी से इंतजार कर रहे भंडारा मेन मार्केट में गणेश भगवान की मूर्ति को लेने आए भाविकों ने SNS न्यूज़ के संवाददाता से अपनी खुशी जाहिर की।
Edited by : Switi Titirmare