नंदुरबार के सिविल अस्पताल से पिछले तीन महीने में 179 बच्चों की मौत

नंदुरबार: महाराष्ट्र के नंदुरबार में पिछले तीन महीने में कुल 179 बच्चों की मौत हुई है। यह सभी मौतें सिविल अस्पताल में होने की जानकारी है। नवजात शिशुओं के मौतों का मुख्य कारण कम वजन और श्वास संबंधित बीमारियां बताई गई हैं। सीएमओ एम सावन कुमार ने बताया, आंकड़ों पर नजर डालें तो नंदुरबार जिले में अब तक जुलाई में 75 मौतें, अगस्त में 86 मौतें और सितंबर में 18 मौतें हुई हैं। मौतों के प्रमुख कारण जन्म के समय कम वजन, जन्म के समय दम घुटना, सेप्सिस और श्वसन संबंधी बीमारियां हैं।उन्होंने ने बताया कि 70% मौतें 0-28 दिन के शिशुओं की होती हैं। यहां कई महिलाओं में सिकल सेल की बीमारी है। जिसके परिणामस्वरूप प्रसव के दौरान जटिलताएं होती हैं। इन सभी मुद्दों को हल करने के लिए हमने मिशन ‘लक्ष्य 84 दिन’ शुरू किया है।

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment