मेंटल डिसॉर्डर से जूझ रही मुंबई की महिला ने दो महीने में पुलिस को किए 38 कॉल

मुंबई : एक महिला ने पुलिस को बम प्लांट करने की 38 बार हॉक्स कॉल की. पुलिस की ओर से बताया गया कि यह महिला मेंटल डिसॉर्डर से जूझ रही है. उसने दो महीने में मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम में बम के बारे में बम की 38 हॉक्स कॉलें की हैं.  अधिकारी ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम को हाल ही में ऐसी कॉल सोमवार को मिली, जिसके दौरान साउथ मुंबई के नेपियन सी रोड इलाके की रहने वाली महिला ने दावा किया कि बम प्लांट किया गया है और वह डरी हुई है. उसे पुलिस की मदद की जरूरत है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक, मामले की जांच से पता चला कि उस महिला ने पिछले दो महीनों में कंट्रोल रूम में इमरजेंसी नंबर 100 के जरिए कम से कम 38 बार कॉल की थीं.  चाचा के साथ रहती है महिला उन्होंने कहा, महिला मालाबार हिल पुलिस स्टेशन इलाके में अपने 88 वर्षीय चाचा के साथ रहती है. अधिकारी ने कहा कि कंट्रोल रूम को सोमवार को कॉल मिलने के बाद, पुलिस ने कॉल करने के लिए इस्तेमाल किए गए मोबाइल फोन नंबर का पता लगाया और नेपियन सी रोड पर एक इमारत के एक फ्लैट में महिला का पता लगाया|

15 साल से चल रहा महिला का इलाज
उन्होंने बताया कि महिला मेंटल डिसॉर्डर से जूझ रही है और पिछले 15 साल से उसका इलाज चल रहा है. अधिकारी ने बताया कि महिलाके बारे में पुष्टि होने के बाद पुलिस टीम ने कॉल को अफवाह बताया|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment