नागपुर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का फेसबुक अकाउंट हैक

नागपुर: साइबर अपराधी अब प्रतिष्ठित और राज्य के आईपीएस दर्जे के अधिकारियों के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर ठगी करने के हथकंडे अपनाने लगे हैं। शहर पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार के नाम भी फर्जी फेसबुक अकाउंट तैयार कर फेसबुक मित्रों से पैसों की मांग करने का मामला सामने है। साइबर पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है। साइबर अपराधी सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म का इस्तेमाल साइबर अपराधों को अंजाम देने में करते हैं। इसके लिए क्या आम क्या खास कोई भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले इन शातिर ठगबाजों की पहुँच से दूर नहीं है। ऐसा ही एक मामला नागपुर शहर में सामने आया है जहां साइबर अपराधियों तीसरी बार पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का फेसबुक फेक अकाउंट तैयार कर उनके फेसबुक फ्रेंड को रिक्वेस्ट भेज कर पैसों की मांग की थी। इससे पहले भी साल 2021 और जुलाई 2023 में साइबर अपराधियों ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार का फेक फेसबुक एकाउंट तैयार कर पैसों की मांग कर चुके हैं। ताजा मामले के सामने आने के बाद इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की गई है। दरअसल साइबर अपराधियों ने पुलिस संयुक्त अमितेश कुमार के एक जान पहचान के दोस्त को पैसों की मांग के लिए रिक्वेस्ट भेजी थी जब उस व्यक्ति ने पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार से इस बारे में बात की तब इस फेसबुक अकाउंट के फेक होने की बात का पता चला और इसकी शिकायत साइबर पुलिस से की गई। साइबर पुलिस अब उस अज्ञात साइबर अपराधी की तलाश में जुट गई है।

Edited by : Switi Titirmare 

 

 

Leave a Comment