किसानों के साथ ठगी, 5 करोड़ 72 लाख रुपये बकाया, विधायक कार्यालय के सामने 24 घंटे से कर रहे प्रदर्शन

गोंदिया: बुनियादी अनाज खरीदी केंद्र पर धान बेचने वाले 433 किसानों का 5 करोड़ 72 लाख रुपए का भुगतान नहीं होने से किसानों ने गोंदिया के निर्दलीय विधायक विनोद अग्रवाल के कार्यालय के सामने धरना शुरू कर दिया है. ये धरना आंदोलन पिछले 24 घंटे से चल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि एक युवा किसान का तलाठी भर्ती का पेपर था, लेकिन इस स्थान पर आंदोलन में भाग लेने के कारण वह पेपर नहीं दे सका. किसानों ने गोंदिया तहसील के चुटिया में बुनियादी अनाज खरीद केंद्र श्रीराम अभिनव में अपना रबी सीजन का धान बेचा था. श्रीराम अभिनव संस्था ने 28 हजार क्विंटल धान की हेराफेरी कर करीब 5 करोड़ 72 लाख रुपए की ठगी की है. गोंदिया सिटी पुलिस में संस्था के 11 निदेशकों और 4 कर्मचारियों के खिलाफ मामला भी दर्ज किया गया था. लेकिन संस्था के संचालक और कर्मचारी फरार हैं. इसके कारण विपणन कार्यालय की ओर से किसानों को भुगतान करने में देरी हो रही है. तीन माह से लगातार किसानों को केवल आश्वासन ही मिल रहे हैं जिससे अब वह तंग आ गए हैं. आखिरकार किसान नाराजगी में इस विरोध पर उतर आए हैं. किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए विधायक के कार्यालय के सामने 24 घंटे से बैरिकेड लगा दिया गया है और पुलिस बल तैनात किया गया है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment