14 लाख रुपए की जब्त शराब बोतलों पर पुलिस ने चलाया रोड रोलर, कोर्ट का था आदेश

यवतमाल: जिले के वणी शहर में सोमवार को पुलिस ने भलार मार्ग पर डंपिंग ग्राउंड के पास जब्त शराब की बोतलों पर रोड रोलर चला दिया. पुलिस ने अवैध शराब की बिक्री को लेकर की गई कार्रवाई में बड़ी मात्रा में शराब जब्त की थी. ऐसे कुल 245 अपराधों में कोर्ट ने 14 लाख रुपये के शराब स्टॉक को नष्ट करने का आदेश दिया था. पुलिस पिछले कुछ वर्षों से थाना क्षेत्र में अवैध शराब बेचने वालों पर नकेल कसने के लिए छापेमारी अभियान चला रही थी.कई अवैध शराब विक्रेताओं के यहां छापेमारी कर उनके शराब के स्टॉक जब्त किए गए. इस मामले में कोर्ट ने जब्त शराब को नष्ट करने का आदेश पारित किया था. कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने जब्त शराब को नष्ट करने का निर्णय लिया और सोमवार को भलार मार्ग पर डिपिंग ग्राउंड के पास 14 लाख रुपये की देशी-विदेशी शराब की बोतलों पर रोड रोलर चलवा दिया. इस रोड रोलर कार्रवाई के दौरान थानेदार अजीत जाधव, नायब तहसीलदार विवेक पांडे, सहायक पुलिस निरीक्षक माया चाटसे एवं अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित थे|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment