नागपुर: रेल प्रशासन ने नागपुर शहडोल- नागपुर के बीच नई ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. इसके तहत 29 अगस्त को 20 कोचों के साथ ट्रैन क्रमांक 08287 शहडोल- नागपुर उद्घाटन स्पेशल ट्रेन, शहडोल से दोपहर 1.30 बजे निकलेगी और सुबह 4 बजे नागपुर आएगी. यह ट्रेन उमरिया, कटनी साउथ, जबलपुर, नैनपुर, सिवनी, छिंदवाड़ा, सौंसर में रुकते हुए नागपुर तक आएगी. जबकि, नियमित रूप से यह ट्रेन निम्नानुसार चलेगी. वहीं, 4 सितंबर से प्रत्येक सोमवार को सुबह 11.45 बजे 11201 नागपुर – शहडोल एक्सप्रेस नागपुर से छूटकर अगले दिन रात 12.20 बजे शहडोल पहुंचेगी. 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस शहडोल से 5 सितंबर से प्रत्येक मंगलवार को सुबह 5 बजे रवाना होकर उसी दिन शाम 6.30 बजे नागपुर आएगी. यह ट्रेन सौसर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नैनपुर, जबलपुर, कटनी दक्षिण और उमरिया में रुकेगी. इसमें 1 एसी 2 टियर, 4 एसी 3 टियर, 11 स्लीपर क्लास और 6 सामान्य द्वितीय श्रेणी सह गार्ड के ब्रेक वैन होंगे. नियमित ट्रेन के लिए टिकट बुकिंग 30 अगस्त से सभी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केंद्रों और वेबसाइट पर शुरू होगी|
Edited by : Switi Titirmare