स्टेशन के सामने नहीं बन सकती छह लेन की सड़क, श्रवण हर्डिकर बोले- जितनी जगह उतने में करेंगे काम पूरा

नागपुर: नागपुर रेलवे स्टेशन के सामने प्रस्तावित छह लेन की सड़क पर ग्रहण लगता हुआ दिखाई दे रहा है। महामेट्रो के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डिकर ने प्रस्तावित सड़क को लेकर बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि, “वर्तमान में स्टेशन के सामने छह लेन की सड़क बनाना असंभव है। वहां फ़िलहाल चार लेन की सड़क बनाने की जगह जमीन उपलब्ध है। इसलिए जितनी जगह है उतनी की जगह पर सड़क बनाने का काम किया जाएगा।”महामेट्रो प्रबंध निदेशक बनने के बाद श्रवण हर्डिकर शुक्रवार को पहली बार नागपुर पहुंचे थे। हालांकि, इसी एक साथ उन्होंने ने यह भी कहा कि, अगर जमीन उप्लब्ध कराइ जाती है तो वह छह लेन की सड़क का भी काम पूरा करेंगे। ज्ञात हो कि, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने स्टेशन के सामने स्थित टेकड़ी फ्लाईओवर को तोड़कर छह लेन की सड़क बनाने का ऐलान किया था। सड़क निर्माण का नाम महामेट्रो को दिया गया। इसी के तहत 19 जुलाई से फ्लाईओवर को तोड़ने का काम शुरू किया गया। तीन करोड़ खर्च कर फ्लाईओवर को तोड़ भी दिया गया है।

एक तरफ रेलवे तो दूसरी तरफ डिफेन्स की जगह
टेकड़ी फ्लाईओवर बनने से पहले वहां सीमेंट की चार लेन की सड़क मौजूद थी। वाहन छह लेन की सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। सड़क के दाएं तरफ जहां रेलवे, एमपी बस स्टैंड और महामेट्रो द्वारा दुकानदारों को दी गई अस्थाई जगह है। वहीं बाईं साइड डिफेन्स और टेकड़ी गणेश मंदिर का प्रांगण है। छह लेन की सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण करना पड़ेगा। फ्लाईओवर को तोड़ दिया गया है, लेकिन अभी तक सड़क के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं किया गया है। जिसके कारण केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का छह लेन सड़क का सपना धूमिल होता दिखाई दे रहा है।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment