केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने किया ओरल कैंसर इंस्टिट्यूट का उद्घाटन

नागपुर: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने आज नागपुर में सरकारी डेंटल कॉलेज और अस्पताल के ओरल कैंसर के लिए उत्कृष्टता केंद्र और लेजर सर्जरी इकाई द्वारा सुविधा का विस्तार यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान गडकरी ने बताया कि हमारा यह मुख्य उद्देश्य है कि कैंसर का पता पहले ही कैसे लगाया जाए. अगर हमने ऐसा कर लिया तो हम कई लोगों की जान बचा सकते हैं. उन्होंने बताया कि हमारे देश में फिलहाल डेंटिस्टों की कमी है. देश में अभी करीब आठ लाख दंत चिकित्सकों की आवश्यकता है. गडकरी ने बताया कि हमारे डेंटिस्टों को जिन उपकरणों की आवश्यकता है वह सभी अब हमारे ही देश में बनते हैं. गडकरी ने यह भी कहा कि आदिवासी छात्रों को दंत चिकित्सक की ट्रेनिंग देनी चाहिए जो उनके लिए काफी आवश्यक और फायदेमंद साबित होगी. उनके लिए ऐसे स्किल डेवलपमेंट प्रोग्राम चलाये जाने चाहिए. इस फील्ड में जॉब के अवसर भी उत्तम हैं. उन्होंने डीन ठाकरे से भंडारा, गोंदिया, चंद्रपुर, नागपुर, गडचिरोली, वर्धा जिलों में इसे लेकर काम किए जाने का भी आग्रह किया और कहा कि इसमें महाराष्ट्र सरकार भी आपका साथ देगी। उन्होंने कहा यह आदिवासी समाज के लिए बहुत लाभदायक होगा. इस दौरान भाजपा नेता आशीष देशमुख, आदिवासी विभाग अपर आयुक्त रविंद्र ठाकरे, डीन डॉक्टर अभय दातारकर सहित अन्य सम्मानित अतिथि उपस्थित थे.

Edited by : Switi Titirmare 

 

 

 

 

 

Leave a Comment