नागपुर: बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने दावा किया है कि 2024 तक उद्धव ठाकरे के मंच पर सिर्फ चार से पांच लोग ही नजर आएंगे। बावनकुले ने यह भी कहा कि जो लोग अभी यहां हैं वह भी चले जाएंगे। चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा, “जो लोग घर बैठकर पार्टी चलाते हैं वे किसी को खत्म नहीं कर सकते। अब तक घर बैठे-बैठे पार्टी चली। उद्धव ठाकरे को पार्टी चलाने की आदत नहीं है। हमने हिन्दू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे द्वारा बनाई गई शिवसेना के 30 साल, उनकी विरासत और उनके काम को देखा है। बावनकुले ने उद्धव पर निशाना साधते हुए कहा, “इतने सारे लोग चले गए। उस समय कुछ नहीं किया जा सका। यहां तक कि जो लोग यहां से चले जाएंगे, वे भी इसे नहीं रोक पाएंगे। उद्धव ठाकरे में वह क्षमता नहीं है। एक पार्टी चलाने के लिए 24 घंटे में से 18 घंटे काम करना पड़ता है।फिलहाल बावनकुले विदर्भ दौरे पर हैं। उन्होंने मीडिया से बात करते समय यह बात कही। इस दौरान उन्होंने बताया कि एनसीपी नेता शरद पवार अपना मन बदल लेंगे। मुझे अब भी लगता है कि शरद पवार अपना मन बदल देंगे। मोदी के नेतृत्व में इसरो टीम ने चंद्रयान 3 को सफल बनाया। उसी तरह शरद पवार भी एक न एक दिन अपना मन बदल लेंगे। कुछ चीजें समय तय करता है। हमने कभी नहीं सोचा था कि एकनाथ शिंदे, अजित पवार हमारे साथ होंगे।
Edited by : Switi Titirmare