नकली उर्वरक, कीटनाशक बेचने वाले 47 कृषि केंद्रों के लाइसेंस रद्द

अमरावती: बीज बिक्री में अनियमितता, अधिक दाम पर उर्वरक व कीटनाशक बेचने के मामले में जिले के 47 कृषि केंद्रों पर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. उनके लाइसेंस रद्द कर दिए गए हैं और कुछ मामलों में पुलिस कार्रवाई भी की गई है. जिला अधीक्षक कृषि पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम ने यह कार्रवाई की है. ख़रीफ़ सीज़न की शुरुआत में बीज बेचने में कृषि बिक्री केंद्रों के विरुद्ध शिकायतें थीं. यह बात सामने आई है कि सोयाबीन और कपास की मांग वाले बीज तय कीमत से अधिक दाम पर बेचे जा रहे हैं. कुछ केंद्र संचालकों ने बिना पीओएस मशीन के ही खाद बेची. कुछ केंद्रों पर नकली खाद का स्टॉक भी मिला है. कीटनाशकों और उर्वरकों में गैर-स्रोत समावेशन और त्रुटियाँ सामने आई हैं. पीओएस पर यूरिया का स्टॉक बेमेल पाया गया है. भरारी टीम की कार्रवाई पर जिला कृषि अधीक्षक के साथ सुनवाई हुई. जिसके आधार पर दोषी पाए जाने पर इन कृषि केंद्रों पर कार्रवाई की गई. अधिक दाम पर बीज बेचने वालों का बीज लाइसेंस रद्द कर दिया गया और कुछ कृषि केंद्रों को उर्वरक बेचने का दोषी पाया गया और उनके लाइसेंस भी रद्द कर दिए गए. कीटनाशकों के संबंध में भी ऐसी ही कार्रवाई की गई है. साथ ही कुछ केंद्र चालकों के लाइसेंस तीन महीने के लिए रद्द कर दिए गए हैं और बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. अमरावती तहसील के 6, मोर्शी के 4, अंजनगांवसूरजी के 3, तिवसा के 4, नंदगांव खंडेश्वर के दो, दर्यापुर के 4, वरुड के दो, भटकुली के 5, धामनगांव रेलवे के 5, अचलपुर के 5 और चांदूर रेलवे के 9, ऐसे कुल 47 कृषि केंद्रों पर कार्रवाई की गई है|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment