नागपुर: उपराजधानी को राजधानी से जोड़ने वाली नागपुर-मुंबई-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस में यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। स्लीपर कोचों की संख्या कम होने के कारण यात्रियों की भीड़ बढ़ गई है, जिससे ये कोच अब जनरल डब्बो में तब्दील हो गए हैं। सीट नहीं मिलने और वेटिंग टिकट की संख्या बढ़ने के कारण यात्रियों को नीचे बैठकर यात्रा करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि, दो महीने पहले मध्य रेलवे प्रशासन ने नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस में नॉन एसी स्लीपर कोचों की संख्या कम कर दी थी। वहीं थर्ड ऐसी कोचों की संख्या बढ़ा दी गई। पहले जहां ट्रेन में स्लीपर कोचों की संख्या छह थी जो अब घटकर दो रह गई है। वहीं थर्ड ऐसी बोगियों की संख्या 14 हो गई है। रेलवे को लगा की उनके इस निर्णय से उन्हें फायदा मिलेगा और रेलवे की आमदनी बढ़ेगी। लेकिन परिणाम पूरी तरह उल्टा हुआ। स्लीपर कोचों में जहाँ यात्रियों की भीड़ लगी हुई है। वहीं दूसरी तरफ ऐसी कोचों में यात्री नहीं मिल रहे हैं। कई कोच खाली जा रहे हैं।
उपलब्ध सीट से दो गुना वोटिंग
आईआरसीटी के अनुसार, स्लीपर कोचों में अगस्त महीने में हर दिन वेटिंग लगी हुई है। वहीं ऐसी की बात करें तो वहां सैंकड़ो सीट खाली पड़ी हुई है। एक स्लीपर कोच में 72 सीट होती है। दुरंतो में स्लीपर के दो कोच लगे हुए हैं। जिसके अनुसार 144 सीट ही उपलब्ध है। वहीं वेटिंग देखें तो सीटों से दो गुना दिखाई दे रही हैं। हालत ऐसी हो गई है कि, भीड़ और टिकट कन्फर्म नहीं होने के कारण यात्री नीचे बैठकर यात्रा कर रहे हैं।
Edited by : Switi Titirmare