नागपुर: पिछले कई समय से टमाटर के बढ़ते दामों के कारण लोग टमाटर का स्वाद चखने के लिए तरसे हैं. आज टमाटर की ऐसे शीर्ष पर देखा जा रहा है कि उसे लाल सोना भी कहा जा रहा है. बीते दिनों में सभी ने टमाटरों की चोरी, टमाटर की रखवाली के लिए गार्ड रखने की कई खबरें सुनी होंगे. टमाटर के आसमान छूते दामों ने लोगों की खाने की थाली को सूना कर दिया था. लेकिन अब एक ऐसी खबर आई है जिसको सुनकर आपको राहत मिलेगी। नागपुर में अब टमाटर होलसेल भाव 40 रुपए हो गया है। संभावनाएं हैं कि भाव में अभी और गिरावट आएगी. शनिवार को नागपुर में फुले सब्जी बाजार आढ़तिया एसोसिएशन में हुई बैठक में यह जानकारी मिली की टमाटर की आवक पहले से बढ़ गई है. इस कारण से थोक का भाव कम हुआ है।
सब्जी मंडी के सप्ताह की शुरुआत शुक्रवार से होती है. तो सब्जी मंडी का नया सप्ताह शनिवार से होता है. ऐसे ही शनिवार को संगमनेर, नाशिक, बुलढाणा, संभाजीनगर, एवं अन्य टमाटर उत्पादक क्षेत्रों से बड़ी संख्या में टमाटर मंडी में पहुंचे हैं. टमाटरों की कीमत कम होने का दूसरा कारण बारिश का नहीं होना भी है. अत्यधिक बारिश के कारण फसलें और फल खराब हो जा रहे थे. अब पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं के बराबर हो रही है खेतों में काम करने को लोग भी मिल रहे हैं और खेतों में जाकर काम करना भी आसान हो रहा है. अब टमाटर की आवक बढ़ी है. लेकिन मंगाई की वजह से लोगों ने टमाटर खरीदना ही कम कर दिया है इसलिए मांग में कमी है. अब जब टमाटर की अवाक् बढ़ी है और दाम 40 रुपये किलो हो गया है, तो उम्मीद की जा सकती है कि अगले कुछ दिनों में यदि जोरदार बारिश नहीं होती है तो जल्द ही रेट सामान्य हो जाएंगे और लोग फिर से टमाटर का स्वाद ले सकेंगे|
Edited by : Switi Titirmare