अमरावती: विधानसभा में नवनियुक्त नेता प्रतिपक्ष विजय वडेट्टीवार ने अमरावती सांसद नवनीत राणा और उनके विधायक पति रवि राणा पर हमला बोला है। बजरंग बलि को लेकर पूछे सवाल पर बोलते हुए कहा कि, “कर्नाटक विधानसभा में जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नहीं बच सके तो, महाराष्ट्र में राणा दम्पति कैसे बचेंगे। राणा दम्पति की पीठ पर जरूर पड़ेगा बजरंग बलि का गदा।” शनिवार को नागपुर में पत्रकारों से बात करते हुए यह बात कही। राणा दंपत्ति ने मुंबई में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने का विरोध किया था। इसे लेकर राज्य की सियासत गरमा गई थी। मामला कोर्ट में गया और सुनवाई के दौरान गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने राणा को फटकार लगाई। इसे लेकर विपक्ष के नेता वडेट्टीवार ने विधायक रवि राणा पर हमला बोला। वडेट्टीवार ने कहा, “बीजेपी कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली का मुद्दा लेकर आई। लेकिन, इससे बीजेपी को कोई फायदा नहीं हुआ। राणा बजरंगबली का नाम लेगा और बजरंगबली उसकी पीठ में छुरा घोंप देगा। वे कमर तोड़ देंगे और कहेंगे, मेरा नाम मत लो।”
Edited by : Switi Titirmare