बुलढाणा: आपसी विवाद के चलते एक 33 वर्षीय ऑटो चालक पर कटर से हमला कर दिया गया. यह घटना कल दोपहर खामगांव के सुतलपुरा इलाके में हुई. इस मामले में घायल ऑटो चालक की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. हमलावर ने भी शिवाजीनगर थाने में मारपीट की शिकायत दर्ज कराई. सागर गजानन जामोदे कल दोपहर एक गैराज पर बैठे थे. वहां शंकर प्रह्लाद शेलकर ने किसी बात को लेकर उनसे बहस करनी शुरू कर दी. कुछ समझने के पहले शेलकर ने जामोदे के कटर ने गाल और कान पर हमला कर दिया. इसी झड़प में मारपीट के दौरान काले धागे में लगा एक दो ग्राम के सोने के लॉकेट यहां गिरने की भी शिकायत कर्ज कराई गई है. जामोदे की शिकायत के आधार पर शिवाजी नगर पुलिस ने आरोपी शंकर प्रह्लाद शेलकर के खिलाफ मामला दर्ज किया. उधर, शंकर प्रह्लाद शेलकर ने भी शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर में वह एक प्रेस की दुकान में काम कर रहा था, तभी सागर जामोदे ने वहां गुटखाकर थूक दिया. शेलकर ने उसे डांटा जामोदे ने उसे पीटने के बाद कटर उसके दाहिने हाथ की उंगली पर कटर से वार कर दिया. इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने सागर जामोदे के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है|
Edited by : Switi Titirmare