पकड़े जाने के डर से 7.85 करोड़ की कोकीन कैप्सूल निगल गया तस्कर

मुंबई : से एक हैरान कर देने वाला सामने आया है. यहां एक तस्कर पकड़े जाने के डर से करोड़ों की कोकीन निगल गया था. तस्कर को अस्पताल में भर्ती किया गया था. उसके बाद उसके पास से कोकीन जब्त की गई. डीआरआई ने तस्कर के पास से 7.85 करोड़ की कोकीन जब्त की. दरअसल हुआ ये कि खुफिया जानकारी के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने इसी सात अगस्त को सीएसएमआई हवाई अड्डे मुंबई पर युगांडा के एक पुरुष यात्री को ड्रग्स ले जाने के संदेह में रोका. पूछताछ करने पर उसने भारत में तस्करी के लिए नशीली दवाओं वाले कैप्सूल खाने और उसे अपने शरीर में ले जाने की बात को स्वीकार किया. इसके बाद उस तस्कर को वहां से गिरफ्तार किया गया और मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया और अदालत के आदेश के अनुसार, उसे मुंबई के जेजे अस्पताल में भर्ती कराया गया|

65 कैप्सूल में थी 785 ग्राम कोकीन
जानकारी के मुताबिक, कुल 65 कैप्सूल में 785 ग्राम कोकीन थी. अंतरराष्ट्रीय मार्केट में उसकी कीमत करोड़ों बताई जा रही है. अधिकारियों को तस्करी करने वाले शख्स के शरीर से 7.85 करोड़ की कोकीन बरामद हुई. इस कोकीन को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के तहत जब्त कर लिया गया है. तस्कर को एनडीपीएस अधिनियम, 1985 के प्रावधानों के तहत गिरफ्तार कर लिया गया था और इसमें शामिल इस अंतरराष्ट्रीय सिंडिकेट के अन्य सदस्यों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. भारत में नशीली दवाओं की अवैध तस्करी का ये कोई पहला मामला नहीं है|

ये नहीं है पहला मामला
बता दें कि यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी अलग-अलग जगहों से इस तरह के मामले सामने आते रहे हैं. एक महीने पहले एक महिला तस्कर ने भी कोकीन के 59 कैप्सूल निगल लिए थे. उसकी कीमत भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 11 करोड़ रुपए बताई गई थी. कोकीन का कुल वजन 724 ग्राम था. वहीं, हाल ही में एक इसी तरह के मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दी थी. दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर एक विदेशी यात्री पकड़े जाने पर कोकीन के 50 कैप्सूल निगल गया|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment