नागपुर: नागपुर ग्रामीण पुलिस ने इंदौर से गढ़चिरोली नकली देसी शराब ले जा रहे एक आयशर ट्रक को पकड़ा है. पुलिस ने यह कार्रवाई गुप्त जानकारी के आधार पर की. पुलिस ने ट्रक से 480 देसी शराब के बॉक्स जब्त किए हैं. पुलिस को सुचना मिली थी इंदौर से चंद्रपुर रोड से गढ़चिरौली जा रहे एक आयशर क्र. यूपी 12 बीटी 9335 में अवैध शराब ले जाइ जा रही है. पुलिस ने ट्रैप लगाया था इसी के चलते पुलिस ने कुछ दूर तक ट्रक का पीछा कर उसे रोका. ट्रक रोककर चेकिंग करने के बाद गाड़ी में बिना बैच नंबर की 480 पेटी देशी दारू मिली जिसकी कीमत 16 लाख 80 हजर रुपये है. पुलिस ने 20 लाख रुपये कीमत का ट्रक और शराब जब्त कर ली. पुलिस से मिली जानकारी दी कि चलाक के पास सेनिटेक प्रोजेक्ट ऋतुराज बिजनेस सेंटर इंदौर की टीपी में प्लंबिंग का सामान होने की बात फर्जी और झूठी पाई गई। आरोपी से पूछताछ में उसने बताया कि रिंकू राठी ने उक्त माल इंदौर से भरकर दिया था और सिरोंचा पहुंचाने को कहा था। आरोपी चालक सैदपुर, गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी विकास महेंद्रसिंग (40) को गिरफ्तार किया गया है. निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस अधीक्षक नागपुर विशाल आनंद एवं अपर पुलिस अधीक्षक डाॅ संदीप पखाले के मार्गदर्शन में उपविभागीय अधिकारी पूजा गायकवाड नागपुर मंडल, अपराध शाखा निरीक्षक ओमप्रकाश कोकाटे, उपनिरीक्षक आशीष मोरखडे, हेड कांस्टेबल मिलिंद नांदूरकर, महेश जाधव, संजय बंटे, अरविंद भगत, मयूर ढेकले, साजिद सैयद, एनपीसी रोहन डाखोरे, अमृत किंगे, रोशन बावने, पीसी राकेश तालेवार, राहुल साबले, सुमित बांगड़े, आशुतोष लांजेवार ने यह कार्रवाई की।
Edited by : Switi Titirmare