एनसीपी नेता नवाब मलिक सुप्रीम कोर्ट ने दी जमानत

मुंबई: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री नवाब मलिक को आज सुप्रीम कोर्ट ने मेडिकल आधार पर दो महीने की अंतरिम जमानत दे दी है। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी नेता को प्रवर्तन निदेशालय ने फरवरी 2022 में भगोड़े आतंकवादी दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था। मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर आरोप लगाने के बाद सुर्खियां बटोरी थीं। जिसमें उन्होंने अक्टूबर 2021 में मुंबई के तट पर एक क्रूज जहाज पर छापेमारी के बाद ड्रग्स विरोधी अधिकारी के नेतृत्व में कई सेवा-संबंधित गलत कार्यों का आरोप लगाया था। उस समय, मलिक के दामाद समीर खान को वानखेड़े के नेतृत्व वाली एनसीबी की मुंबई इकाई ने ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था।

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment