यवतमाल: यवतमाल जिले के केलापुर तहसील में पांढरकवड़ा फार्म में रोहियो अंतर्गत पांढरकावड़ा पंचायत समिति के समूह विकास अधिकारी को कुएं के बिल को मंजूरी देने के लिए एक किसान से 22 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है। अमरावती में भ्रष्टाचार निरोधक विभाग ने गुरुवार को यह कार्रवाई की। रिश्वत लेने वाले समूह विकास अधिकारी की पहचान विट्ठल श्यामराव जाधव (55) के रूप में हुई है। शिकायतकर्ता द्वारा 7 अगस्त को गांव के लाभार्थियों के लिए स्वीकृ सिंचाई कुओं का निर्माण कार्य पूर्ण करने हेतु और चार सिंचाई कुओं के कुल भुगतान पर हस्ताक्षर करने के लिए समूह विकास अधिकारी विट्ठल जाधव द्वारा 22 हजार 500 रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। 10 अगस्त को पंचायत के समक्ष सत्यापन कार्यवाही के दौरान इस निर्माण के लिए चार सिंचाई कुओं के कुल भुगतान पर हस्ताक्षर करने के लिए 22 हजार 500 रुपये की रिश्वत की मांगने की बात हुई। इस मामले में आरोपी समूह विकास अधिकारी के खिलाफ पांढरकवड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है, यह कार्रवाई अमरावती की एसीबी टीम ने की है।
जाधव के खिलाफ पहले से कई शिकायतें
समूह विकास अधिकारी विठ्ठल जाधव पदभार संभालने के बाद से ही लगातार विवादों में हैं। उनके खिलाफ ग्राम सेवक एवं शिक्षक संघ की ओर से बयान दिया गया कि ग्राम सेवक समेत शिक्षकों को भी उनका काम करने का तरीका पसंद नहीं है। ग्राम सेवकों को अभद्र भाषा में गाली देने और एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराने की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस समूह विकास अधिकारी ने तहसील की विभिन्न ग्राम पंचायतों की जांच की थी। उस समय यह भी आरोप लगाया गया था कि यह जांच ग्राम सेवकों से पैसा वसूलने के लिए की गई थी।
Edited by : Switi Titirmare