अकोला: खामगांव-अकोला रोड पर टेंभुर्णा शिवरा में स्वराज पेट्रोल पंप के सामने एक ट्रक को बाइक ने टक्कर मारी जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दुर्घटना रात 10 बजे के बीच घटी, जिसमें ट्रक चालक के अचानक ब्रेक लगाने से पीछे आ रहे दोपहिया वाहन के ट्रक से टकराने से दुपहिया पर सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। खामगांव तहसील के हिंगना कारेगांव के ज्ञानबंधु राजहंस जाधव और प्रेम सागर बोदडे रात 10:30 बजे दोपहिया वाहन क्रमांक एमएच 28 बीजी 3885 पर खामगांव से हिंगणा जा रहे थे। इसी दौरान टेंभुर्णा दोराहे पर पेट्रोल पंप के पास आगे जा रहे ट्रक आरजे 27, जीसी-5781 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिया। जिससे बाइक ट्रक से टकरा गई और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस मामले में राजहंस भीकाजी जाधव की शिकायत पर खामगांव ग्रामीण पुलिस ने उज्जैन निवासी ट्रक चालक विनोद सेवाराम परमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
Edited by : Switi Titirmare