विजय वडेट्टीवार होंगे विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष

चंद्रपुर: कांग्रेस पार्टी ने विधनसभा में नेता प्रतिपक्ष पद पर नाम का एलान कर दिया है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विजय वडेट्टीवार को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। ज्ञात हो कि, बीते महीने अजीत पवार और उनके समर्थक विधायको के सरकार में शामिल होने के बाद यह पद खाली था।
पीछले महीने जुलाई में एनसीपी नेता अजित पवार ने पार्टी में बड़ी बगावत कर दी थी. अजित समेत 8 विधायकों ने शिंदे फड़णवीस सरकार में शामिल होकर मंत्री पद की शपथ ले ली. इसके बाद अजित पवार गुट ने पार्टी पर ही दावा कर दिया. इस घटनाक्रम में पार्टी को बड़ा झटका लगा|

कांग्रेस के मुकाबले एनसीपी के विधायकों की संख्या कम हो गई. इसलिए महाविकास अघाड़ी में कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पार्टी हो गई. एनसीपी से विपक्ष के नेता का पद भी चला गया था. विधायकों की संख्या अधिक होने के कारण कांग्रेस का नेता प्रतिपक्ष बनना तय था. कांग्रेस और एनसीपी नेता भी यही दावा कर रहे थे. लेकिन, सवाल था कि कांग्रेस में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर किसे मौका दिया जाए. कांग्रेस की हमेशा की तरह टाल-मटोल करने की नीति से भी इस बार नुकसान उठाना पड़ा. अंदरूनी गुटबाजी के कारण नेता प्रतिपक्ष का नाम तय नहीं हो सका. विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू होने के बाद भी यह असमंजस बरकरार रहा. इसलिए विपक्षी दल को विपक्षी दल के नेता के बिना ही सत्र का सामना करना पड़ा|

कौन हैं वडेट्टीवार?
विजय वडेट्टीवार कांग्रेस विधायक हैं. वह ब्रह्मपुरी विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं. महा विकास अघाड़ी सरकार के दौरान, वडेट्टीवार राहत पुनर्वास, खार भूमि के विकास, अन्य पिछड़ा वर्ग, सामाजिक और शैक्षिक रूप से पिछड़े वर्ग, मुक्त जाति, खानाबदोश जनजाति और विशेष पिछड़ा वर्ग कल्याण विभागों के प्रभारी थे|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment