किसान साहूकारों के दरवाजे पर खड़े होने को मजबूर, चार हजार किसानों पर 50 करोड़ रुपये का कर्ज बकाया

गोंदिया : गोंदिया जिला विपणन संघ के सरकारी धान खरीदी केंद्र पर रबी धान बेचने वाले 4211 किसानों का पिछले दो माह से 50 करोड़ रुपये बकाया होने से खरीफ सीजन में किसान संकट में हैं अब उनकी बैंकों और साहूकारों के दरवाजे पर खड़े होने की नौबत आ गई है. किसानों को गारंटीशुदा कीमत से कम दाम न मिले, इसके लिए जिला विपणन संघ और आदिवासी विकास निगम खरीफ और रबी सीजन में सरकारी धान खरीदी केंद्र से धान खरीदते हैं. खरीफ और रबी सीजन में सरकारी धान खरीद केंद्र पर धान को 2040 रुपये प्रति क्विंटल का गारंटीशुदा मूल्य मिला. इसलिए किसानों ने बड़ी मात्रा में धान बेचा. रबी मौसम का धान बेचकर किसान खरीफ मौसम में रोपाई एवं अन्य कृषि कार्य करते हैं. लेकिन, दो माह पहले सरकारी धान क्रय केंद्र पर धान बेचने के बाद भी भुगतान अब तक नहीं मिला है. नतीजतन, किसानों को रोपनी और अन्य कृषि कार्यों के लिए साहूकारों और बैंकों के दरवाजे पर खड़ा होना पड़ता है. रबी सीजन में धान बेचने वाले 4211 किसानों का 50 करोड़ 46 लाख 23 हजार रुपए अब तक जिला विपणन संघ से नहीं मिला है. मार्केटिंग फेडरेशन के अधिकारियों का कहना है कि शासन से धनराशि मिलते ही यह कार्य करा दिया जाएगा|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment