संभाजी भिड़े को लेकर पटोले ने सरकार पर हमला

नागपुर: संभाजी भिड़े द्वारा महात्मा गांधी पर दिए विवादित बयान को लेकर राज्य की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस पार्टीने भिड़े के बयान पर मोर्चा खोल दिया है। पार्टी कार्यकर्ता भिड़े को गिरफ्तार करने को लेकर राज्य भर में प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं इस पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने प्रतिक्रिया देते हुए सरकार पर हमला बोला है। इसी के साथ नाना ने यह सवाल भी पूछा कि, क्या वो भिड़े के जरिये महाराष्ट्र को भी मणिपुर की तरह जलाना चाहते हैं?
नागपुर स्थित अपने आवास पर शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए पटोले ने कहा, “जिस तरह संभाजी भिड़े कभी महात्मा फुले, सावित्रीबाई फुले, बाबा साहेब अंबेडकर तो कभी छत्रपति शिवाजी महाराज को लेकर बयान देते हैं और अब उन्होंने अमरावती में महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. वे इस तरह के बयान देकर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. सवाल उठता है कि क्या बीजेपी भिड़े के जरिए महाराष्ट्र को मणिपुर की तरह जलाना चाहती है।”
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि उन्होंने विधानसभा में कांग्रेस की ओर से संभाजी भिड़े की गिरफ्तारी की मांग की है। उन्होंने आगे कहा, “किसी संगठन ने सावित्रीबाई फुले को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया था. इसमें फड़णवीस ने कहा कि उनके मन में है कि ऐसे लोगों को न सिर्फ बांध देना चाहिए बल्कि फांसी पर भी लटका देना चाहिए। अब हमारा सवाल यह है कि क्या राज्य के गृह मंत्री संभाजी भिड़े को फांसी होगी?

अमरावती में मामला हुआ दर्ज
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, “हमारे लोगों ने अमरावती में उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. तनाव पैदा करने का मामला दर्ज कर लिया गया है. सरकार लगातार उनका समर्थन कर रही है. भीमा कोरेगांव मामले में संभाजी भिड़े शामिल थे लेकिन निर्दोष लोगों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए। जब भीमा कोरेगांव की घटना हुई तब राज्य में बीजेपी की सरकार थी।” पटोले ने यह भी कहा कि, “अगर इन दो-तीन दिनों में संभाजी भिड़े को गिरफ्तार नहीं किया गया तो वह इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे।”

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment