अमरावती: देरी के बाद हुई तेज बारिश खरीफ की खेती को भरी नुकसान हुआ है. पश्चिम विदर्भ में अब तक औसत क्षेत्रफल का 94.5 फीसदी यानी 29.92 लाख हेक्टेयर में बुआई हो चुकी है. इस बीच बारिश से आठ लाख हेक्टेयर में लगी फसल को नुकसान हुआ है. इस एरिया का कम से कम दो लाख हेक्टेयर क्षेत्र बंजर रह जाने की संभावना है|
क्षेत्र में 5 जुलाई से शुरू हुई बारिश अभी तक नहीं रुकी है. जुलाई में अनुमानित औसत की तुलना में 170 फीसदी बारिश दर्ज की गई है. इस बीच लगातार भारी बारिश और मूसलाधार बारिश से इलाके की कम से कम 20 फीसदी फसलें प्रभावित हुई हैं. इसमें से नापेर क्षेत्र में बुआई रबी सीजन में ही होने की संभावना है. पश्चिम विदर्भ में इस वर्ष के खरीफ के लिए 31.67 लाख हेक्टेयर क्षेत्र प्रस्तावित किया गया था. मृग और आर्द्रा नक्षत्र सूखने रह जाने के कारण बुआई में देरी हुई. लेकिन बारिश लौटने के बाद खरीफ की बुआई पूरी हो चुकी है|
इनमें अमरावती जिले में 6.46 लाख हेक्टेयर (95 प्रतिशत), यवतमाल में 8.57 लाख हेक्टेयर (95 प्रतिशत), अकोला में 4.15 लाख हेक्टेयर (94 प्रतिशत), वाशिम में 3.86 लाख हेक्टेयर (96 प्रतिशत) और बुलढाणा जिले में 6.89 लाख हेक्टेयर (94 प्रतिशत) क्षेत्र में बुआई की गई है|
Edited by : switi Titirmare