मुंबई : एमआरवीसी के पिलर निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हो गया. रेलवे का 12 कोर सिग्नलिंग केबल डैमेज हो गया. विरार नॉर्थ साइड का सिग्नल और पॉइंट सिस्टम भी हो गया. सिग्नलिंग केबल के डैमेज होने के कारण मेन लाइन की सेवा घंटों तक प्रभावित रही. इसकी वजह से 30 से ज्यादा ट्रेनें (10 मेल और 20 लोकल ट्रेन) प्रभावित रही.हालांकि, इस घटना के बाद एडीआरएम और 3 वरिष्ठ सिग्नलिंग अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे. इसके अलावा रेलवे के करीब 30 कर्मचारी भी स्पॉट पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, रिस्टोरेशन का काम चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक घंटे के अंदर मेन लाइन को चालू कर दिया जाएगा. बता दें कि यह तो पिलर निर्माण के कारण ऐसा हुआ लेकिन पिछले एक साल में सिग्नल फेल होने के हजारों मामले सामने आए हैं|
पिछले एक साल में 50 हजार से अधिक बार सिग्नल फेल
कुछ महीने पहले ओडिशा के बालासोर में इसी कारण बड़ा रेल हादसा हुआ था. 180 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. सैंकड़ों लोग घायल हुए थे. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले एक साल में 50 हजार से अधिक बार सिग्नल फेल हुए हैं. साल 2022 में करीब हर महीने सिग्रल फेल होने की घटना सामने आई थी|
Edited by : switi Titirmare