डायबिटीज कॉन्फ्रेंस “NDID 2024” का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर को होटल गुलजार में 

रिपोर्ट: अनूप चतुर्वेदी 

जबलपुर: हर साल की तरह इस साल भी जबलपुर की छठवीं अंतरराष्ट्रीय डायबिटीज कॉन्फ्रेंस “NDID 2024” का आयोजन 9 एवं 10 नवंबर को होटल गुलजार टावर में “माही मेडिकल एंड रिसर्च फाउंडेशन” के तत्वाधान में किया जा रहा है। “NDID 2024” की इस साल की थीम “एक्सेस ट्र डायबिटीज केयर” है। कॉन्फ्रेंस के ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन एवं जबलपुर के विख्यात डायबिटीज रोग विशेषज्ञ डॉ आशीष डेंगरा ने बताया कि हर साल की तरह इस साल भी देश विदेश के विख्यात डायबिटीज रोग विशेषज्ञ जबलपुर आकर डायबिटीज के इलाज की नवीनतम पद्धति के बारे में चर्चा करेंगे। जिससे कॉन्फ्रेंस में आने वाले जबलपुर एवं इसके आसपास के शहरों के डॉक्टर लाभान्वित होकर डायबिटीज का इलाज और बेहतर तरीके से नवीनतम पद्धति के अनुसार कर सकेंगे।

 

डॉ आशीष डेंगरा ने बताया कि इस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि जबलपुर शहर के सम्माननीय सांसद श्री आशीष दुबे जी होंगे। रीजनल डायरेक्टर इन CMHO डॉ संजय मिश्रा एवं जबलपुर शहर के सम्माननीय विधायक श्री अभिलाष पांडे जी गेस्ट आफ ऑनर होंगे। एवं डा मनीष मिश्रा एवं वरिष्ठ चिकित्सक डा अशोक बराट स्पेशल इनवाइटी होंगे

 

डॉ आशीष डेंगरा ने बताया कि इस कांफ्रेंस के पहले दिन 9 नवंबर को सुबह 11:30 से दोपहर 4:00 तक वर्चुअल तरीके से आयोजित किया जा रहा है जिसकी शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ की जाएगी। इसके बाद भोपाल के एंडोक्रिनोलोजिस्ट डॉक्टर मयूर अग्रवाल, गुंटूर से डा वी वी राम कुमार, पांडुचेरी से डा अशोक दास, दिल्ली से डा राजीव चावला, धनबाद से डा एन के सिंग एवं मुंबई के सुप्रसिद्ध एंडोक्रिनोलोजिस्ट एवं पद्म श्रीअवार्ड से सम्मानित डा शशांक जोशी अपना व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे। इसके बाद पुने से डा नीता देशपांडे, मुंबई से डा तेजस शाह अपना व्याख्यान देंगे। इसके पश्चात पद्म श्री अवार्ड से सम्मानित एवं चेन्नई के मशहूर डायबटीज विशेषज्ञ डा वी मोहन “NDID डा एस के गौतम औरेशन ” दिया जाएगा। यूक्रेन से डॉक्टर इरियाना विलासेनको, यूनाइटेड किंगडम से डॉक्टर डेविड स्ट्रेन, अमेरिका से डॉक्टर रवि कैंपल्ली, अहमदाबाद से डॉक्टर बंसी साबू डायबिटीज के इलाज की नवीनतम पद्धति के बारे में अपने व्याख्यान “हाल A” में प्रस्तुत करेंगे। वही हाल B में इजिप्ट के डॉक्टर नूसे युसूफ, बांग्लादेश के विख्यात डायबिटीज विशेषज्ञ प्रोफेसर डॉक्टर ए. के. आजाद खान एवं डा सुंजिदा इस्लाम, मुंबई से डॉक्टर अनिल बोरासकर, उड़ीसा से डॉक्टर जयंत पंडा, जबलपुर से डॉक्टर आशीष डेंगरा, कोलकाता से डॉक्टर अमित डे, मुंबई से डॉक्टर राकेश पारीख एवं आलोक मोदी, औरंगाबाद से डॉक्टर अर्चना सारदा एवं जयपुर से डा मीनल मोहित अपना व्याख्यान वर्चुअल माध्यम से प्रस्तुत करेंगे।

वही 9 नवंबर की शाम को 7:30 से जबलपुर से डॉ आनंद बहरानी, डॉ अनुश्री जामदार, डॉ नवीन शर्मा, डॉ आशीष डेंगरा, डॉ रवि धोरे प्फिजिकल माध्यम से अपने व्याख्यान होटल गुलजार टॉवर्स में प्रस्तुत करेंगे। एवं डॉ रामनाथन अय्यर को NDID डॉक्टर वीके मेहता ऑडिशन दिया जाएगा। ततपश्चात रात्रि भोज के साथ पहले दिन के कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।

 

डायबिटीज थायराइड विशेषज्ञ डॉक्टर आशीष डेंगरा ने आगे बताया कि कॉन्फ्रेंस के दूसरे दिन का संचालन फिजिकल माध्यम से होटल गुलजार टावर में सुबह 9:00 बजे से किया जाएगा।

NDID 2024 की ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर जिज्ञासा डेंगरा ने बताया कि जबलपुर के इतिहास में पहली बार डायबिटीज की इतनी बड़ी कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है जिसमें कि इतनी बड़ी संख्या में देश एवं विदेश के डायबिटीज रोग विशेषज्ञ अपने व्याख्यान प्रस्तुत करेंगे।

 

एवं जबलपुर एवं इसके आसपास के चिकित्सकों के साथ डायबिटीज के इलाज की नवीनतम पद्धति के अनुभव साझा करेंगे। इस कांफ्रेंस को आयोजित करने के लिए डॉक्टर आशीष डेंगरा एवं उनकी टीम ने बहुत ही कड़ी मेहनत की है, जिससे जबलपुर का नाम देश में ही नहीं विदेशों में भी हुआ है। इस कांफ्रेंस में विदेश से जैसे कि अमेरिका, यूके, इजिप्ट, यूक्रेन एवं बांग्लादेश के भी डॉक्टर सम्मिलित हो रहे हैं। जो कि हमारे शहर जबलपुर के लिए बहुत ही बड़ी उपलब्धि है।

 

NDID 2024 ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन डॉक्टर आशीष डेंगरा, ऑर्गेनाइजिंग सेक्रेट्री डॉक्टर जिज्ञासा डेंगरा, साइंटिफिक चेयरमैन डॉक्टर आनंद बहरानी, आई एम ए प्रेसिडेंट अभिजीत विश्नोई एवं आई एम ए सेक्रेटरी आदित्य परिहार, एपीआई प्रेसिडेंट डॉक्टर नवीन शर्मा एपीआई सेक्रेटरी डॉक्टर अखिलेश तिवारी, जॉब्स प्रेसिडेंट डॉक्टर प्रद्रया हर्षे एवं सेक्रेटरी जिज्ञासा डेंगरा ने जबलपुर एवं आसपास के चिकित्सकों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का अनुरोध किया है।

Leave a Comment