ग्रामपंचायत डाला में विना मजदूरी किये मजदूरों के खाते में डाले गये पैसे जिसकी शिकायत करने पर नहीं हुई जांच

संवाददाता – सौरभ नागोत्रा

सिवनी जिले के विकास खंड लखनादौन अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत डाला में रोजगार सहायक सचिव देवी नागेश व सचिव मोहित कौसले एवं जनपद पंचायत लखनादौन सीईओ की आशीर्वाद से जोरों पर फल-फूल रहा भ्रष्टाचार जिसमे ग्रामीणों द्वारा बताया गया है कि विना मजदूरी किये मजदूरों के खाते में पैसे डाले गये और ऐसे लोगो को 200 रूपए का लालच देकर जेसीबी मशीन का पेमेंट का बहाने बता कर अंगूठा रखवाकर अर्जुन नागेश निकाल लेता है पैसा जो सहायक सचिव देवी नागेश का सगा भाई है जो ब्यकति समझदार है उनसे नहीं मांग पाये पैसे आखिर ऐसा गरीब लोगों को देवी नागेश का भाई अर्जुन नागेश द्वारा क्यों किया जाता है गुमराह जोकि समझ से परे है
जोकि ईमानदारी से मजदूरी करने वाले मजदूरों को क्यों नहीं मिला पैसा जोकि समझ से परे है जिसमें ग्रामपंचायत सरपंच द्वारा बताया गया है कि हमारे द्वारा जनपद पंचायत लखनादौन से लेकर जिला पंचायत एवं जिला कलेक्टर महोदय तक इस संबंध में शिकायत की गई है कि ग्राम पंचायत के अनेक भ्रष्टाचार की जांच हो सके लेकिन ग्रामपंचायत डाला के सरपंच एवं ग्रामीणों द्वारा की शिकायत पर नहीं हुई जांच इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जब एक जनप्रतिनिधि ग्रामपंचायत सरपंच की सुनवाई नहीं हो पा रही है तो आम नागरिक का क्या हाल होगा इससे यह प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचार पर जनपद सीईओ भी लिप्त जिसमें सरपंच का फिर क्या कहना है

Leave a Comment