मध्य प्रदेश: हरदा में तनाव की स्थिति लगातार बनी हुई है. हिन्दू संगठनों ने जिला प्रशासन के सामने अपनी मांगें रख दी है. साफ शब्दों में कह दिया है कि मांग पूरी होने तक ना तो धरना खत्म होगा और ना ही बाजार खुलेंगे. संगठन के पदाधिकारियों ने प्रशासन से आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने की मांग की है. परिजनों की ओर से शुरू किए गए इस धरने में अब तक हिन्दू संगठन ही जुड़े थे, लेकिन अब महिला संगठनों ने भी अपना समर्थन दे दिया है. ऐसे में हरदा का माहौल गरमा गया है. बता दें कि सात सितंबर को ही हरदा की रहने वाली एक युवती ने ट्रेन से कट कर सुसाइड कर लिया. उसके मोबाइल फोन में एक सुसाइड नोट मिला. जिसमें युवती ने इस घटना के लिए अपने प्रेमी साजिद अंसारी को जिम्मेदार बताया था. लिखा था कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ रेप किया और अब पीछा छुड़ाने के लिए एक लाख रुपये की डिमांड कर रहा था. पैसे ना देने पर आरोपी वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहा था|
इस सुसाइड नोट के सामने आने के बाद परिजनों ने हिन्दू संगठनों के साथ मिलकर मोर्चा खोल दिया है. मंगलवार की रात हिन्दू संगठनों ने डीएम से मुलाकात कर आरोपी के घर पर बुलडोजर चलाने, मुकदमे में लव जिहाद की धारा बढ़ाने, फास्ट ट्रायल कर आरोपी को जल्द से जल्द फांसी की सजा दिलाने की मांग की है. इन्हीं मांगों को लेकर सर्व हिन्दू समाज व सामाजिक संगठनों ने आज लगातार दूसरे दिन पूर्ण बंदी का आह्वान किया है. हालांकि अब तक जिले के अधिकारियों द्वारा कोई जवाब नहीं दिया गया है|
इसी क्रम में मंगलवार को शहर में कैंडल मार्च भी निकाला गया. बता दें कि युवती ने अपने सुसाइड नोट में प्रेमी साजिद अंसारी पर टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. इसमें बताया था कि आरोपी उधार के नाम पर एक लाख रुपये से अधिक ले चुका है और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर एक मुश्त एक लाख रुपये मांग रहा है. मना करने पर आरोपी ने गैंगरेप करने की भी धमकी दी है. धरने पर बैठे परिजनों ने बताया कि उनकी बेटी आरोपी से आतंकित थी. वह सात सितंबर को मेंहदी लगवाने के बहाने निकली और प्लेटफार्म नंबर तीन पर ट्रेन के आगे लेट कर सुसाइड कर लिया. घटना के प्रकाश में आने के बाद जीआरपी ने आरोपी साजिद अंसारी को अरेस्ट कर लिया है|
Edited by : Switii Titirmare