क्या है 50 हजार करोड़ का पेट्रो केमिकल प्रोजेक्ट जिसकी आधारशिला रखेंगे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश का दौरा करेंगे. पीएम मोदी आज यहां 50,700 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे. सागर के बीना में वो पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट को 49000 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है. यह प्रोजेक्ट पांच साल में बनकर तैयार होगा. इसके बन जाने के बाद रोजगार के भरपूर अवसर पैदा होंगे.बताया जा रहा है कि इससे 2.15 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. बीना पेट्रोकेमिकल रिफाइनरी करीब 2200 केटीपीए  एथिलीन और प्रोपलीन का उत्पादन करेगी. एथिलीन क्रैकर कॉम्प्लेक्स बीना रिफाइनरी से नेफ्था, एलपीजी और केरोसिन जैसे कैप्टिव फीडस्टॉक का उपयोग करेगा. इससे देश की आयात निर्भरता कम होगी| 10 इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे PM इसके अलावा पीएम मोदी 10 और इंडस्ट्रियल प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे. इस प्रोजेक्ट से पेट्रोलियम क्षेत्र में छोटे उद्यमों के विकास को बढ़ावा मिलेगा. इसके अलावा एक लाख करोड़ निवेश भी बढ़ेगा. बीपीसीएल ने बीना रिफाइनरी क्षमता को 7.8 मिलियन टन प्रति वर्ष से बढ़ाकर 11 मिलियन टन करने की योजना बनाई है. इस प्रोजेक्ट बुंदेलखंड के पूरे क्षेत्र में काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है|

पेट्रोकेमिकल प्रोजेक्ट से होंगे कई फायदे पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स से कई फायदे होंगे. सागर बीना और उसके आसपास के इलाकों में इंडस्ट्रियल हब बनेंगे. इससे लोगों को रोजगार मिलेगा. बता दें कि शिवराज सरकार इस प्रोजेक्ट को फुल सपोर्ट कर रही है. उन्होंने कहा कि पहले इस प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया गया था लेकिन हमारी सरकार ने इसको फिर से शुरू करने का काम किया है. उन्होंने कहा कि इससे निवेश और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे.
बीना के अलावा पीएम मोदी नर्मदापुरम में इलेक्ट्रिसिटी रेनेवल एनर्जी और रतलाम में मेगा औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री इंदौर में दो आईटी पार्क और राज्य भर में छह नए औद्योगिक पार्क की आधारशिला रखेंगे मध्य प्रदेश के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण- PM मोदी दौरे से एक दिन पहले पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश के लिए गुरुवार का दिन बेहद महत्वपूर्ण है. राज्य के चौतरफा विकास के लिए केंद्र सरकार निरंतर प्रतिबद्ध होकर काम कर रही है. इसी कड़ी में कल कई बड़ी परियोजनाओं के शिलान्यास का कार्यक्रम है. इससे यहां रहने वाले लोगों के जीवन में खुशहाली और समृद्धि के नए-नए द्वार खुलेंगे|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment