भिंड जिले के मेहगांव विधानसभा क्षेत्र के समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता प्रमोद चौधरी उर्फ़ धनु का जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया, प्रमोद चौधरी के समर्थकों ने उनके जन्मदिन के अवसर पर केक काटा, फूल माला पहनाई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और बैंड बाजा और आतिशबाजी चलाई। प्रमोद चौधरी ने दंदरौआ धाम पहुंचकर हनुमान जी के दर्शन किए और महाराज जी से आशीर्वाद लिया। इतना ही नहीं दंदरौआ धाम में प्रमोद चौधरी उर्फ़ धनु ने अपने जन्मदिन के अवसर पर बड़ा संकल्प लिया उन्होंने इस वर्ष 11 कन्याओं का कन्यादान करने का संकल्प लिया और अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रमोद चौधरी ने वृद्ध आश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को कंबल वितरण भी किए। समाजसेवी एवं कांग्रेस नेता के जन्मदिन पर उनके समर्थकों ने मेहगांव विधानसभा क्षेत्र में जगह-जगह कई कार्यक्रम आयोजित किए और उनका जन्मदिन बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।