क्या MP में कांग्रेस को मिल गया ज्योतिरादित्य सिंधिया का वि

मध्य प्रदेश : चंद महीनों के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक सरगरमी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी में जाने के बाद पार्टी को लेकर सबसे बड़ा सवाल ये था कि क्या कांग्रेस में ऐसा कोई नेता है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया की जगह ले सकेगा? यह सवाल इसलिए भी किया गया क्योंकि 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की चुनाव प्रचार अभियान समिति के अध्यक्ष ज्योतिरादित्य सिंधिया थे. उन्होंने उस दौरान 150 से ज्यादा चुनावी सभाएं मध्य प्रदेश में ही की थी. हर नेता यह चाहता था कि ज्योतिरादित्य सिंधिया कम से कम एक जनसभा उनके विधानसभा क्षेत्र में भी कर दें. तब सिंधिया की सभाओं में बड़ी संख्या में लोग आते थे|

पटवारी को जन आक्रोश रैली की कमान
हालांकि अब ऐसा लगता है कि कांग्रेस को अपना युवा चेहरा मिल गया है. जितु पटवारी को कांग्रेस की प्रचार अभियान समिति का सह प्रभारी बनाया गया है. वहीं कांग्रेस की जन आक्रोश रैली में भी करीब 1,900 किलोमीटर लंबी यात्रा की कमान भी जितु पटवारी को दी गई है. जितु पटवारी की सभाओं में भी उसी तरह का जन सैलाब नजर आ रहा है जो कभी कांग्रेस में सिंधिया की जनसभाओं में नजर आया करता था|

राहुल गांधी के बेहद करीबियों में शुमार
एमपी कांग्रेस में 2 पूर्व मुख्यमंत्रियों कमलनाथ और दिग्विजय सिंह के बाद जितु पटवारी ही एकमात्र पार्टी के ऐसे नेता हैं जिनके ट्विटर या अब X पर 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. इस तरह से जितु पटवारी भी सोशल मीडिया पर लाखों लोगों से जुड़े हुए हैं.इसले अलावा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के बेहद करीबियों में से जितु पटवारी का नाम शुमार होता है. प्रदेश की सियासत में ये बात सभी जानते हैं. मंदसौर का किसान गोली कांड के दौरान जितु पटवारी ही अपनी बाइक पर बैठाकर राहुल गांधी को लेकर गए थे. या फिर भारत जोड़ो यात्रा की बात हो. इंदौर में जितु पटवारी के साथ ही राहुल गांधी साइकिल से लेकर बुलेट पर नजर आए थे|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment