बिहार : दरभंगा में इन दिनों एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला दारोगा बाइक सवार की डंडे से पिटाई कर रही हैं. बताया जा रहा है कि बाइक सवार युवक की पिटाई कर रही महिला पुलिसकर्मी बेता ओपी की प्रभारी रेखा कुमारी है. रेखा कुमारी के द्वारा ओपी के आगे मुख्य सड़क पर गाड़ी चेकिंग किया जा रहा था. पुलिस हेलमेट नहीं पहनने वालों को रोक कर चेकिंग कर रही थी. इस दौरान एक युवक बिना हेलमेट लगाए बाइक से आता है. जिसे रोक कर पहले पुलिस कर्मी बात करते हैं. फिर वहां खड़ा एक होमगार्ड जवान युवक को थप्पड़ मार देता है.इसके बाद ओपी प्रभारी रेखा कुमारी जो बिना वर्दी पहने सादे लिबास में वहां ड्यूटी कर रही हैं वह होमगार्ड जवान से डंडा लेती है और युवक पर बरसाने लगती है. युवक रोकना चाहता है. लेकिन रेखा कुमारी लगातार युवक पर लाठी चटकाते रहती हैं. पुलिस पिटाई की ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. बाइक सवार की पिटाई के वीडियो पर लोग अपनी राय दे रहे हैं. लोग बाइक सवार युवक की पिटाई को गलत बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि अगर युवक ने हेलमेट नहीं पहना था तो चालान किया जाता लेकिन इस तरह लाठी से पीटने का अधिकार पुलिस को किसने दिया है|
बिना वर्दी ड्यूटी फिर बरसाई लाठियां
वहीं कुछ लोग महिला दारोगा के बिना वर्दी ड्यूटी पर रहने और युवक की पिटाई को गलत बता रहे हैं. एक यूजर ने वीडियो को पोस्ट कर लिखा है. ‘हंटर वाली दरोगा, वीडियो पोस्ट करने वाले ने आगे लिखा है दरभंगा की बेंता ओपी प्रभारी रेखा कुमारी बिना वर्दी वाहन चेकिंग कर रही है और जिन्होंने हेलमेट नही पहना उनकी डंडे से पिटाई कर सबक सिखा रही है. कानून के रखवाले कानून का पालन डंडे से करा रहे है|
सिटी एसपी ने कहा सीनियर अधिकारी करेंगे कार्रवाई
वहीं वायरल वीडियो को लेकर सिटी एसपी सागर कुमार ने कहा कि वरीय पुलिस पदाधिकारी को मामले की जानकारी दी गई है. एसएसपी को वायरल वीडियो भेजा गया है. जो उचित कार्रवाई होगी वरीय पुलिस अधीक्षक द्वारा सुनिश्चित किया जाएगा|
Edited by : Switi Titirmare