पूर्वोत्तर के मिजोरम में कांग्रेस ने सभी 40 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. कांग्रेस ने पहले 39 सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया और फिर देर शाम तक बची एक सीट के लिए भी अपने पत्ते खोल दिए. मिजोरम में कांग्रेस का पर्याय रहे लालथनहलवा के राजनीति से संन्यास लेने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव है और इस चुनाव में कांग्रेस ने कुछ पुराने चेहरों पर दांव लगाया है तो नए चेहरों को भी मौका दिया है. कांग्रेस ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ललसावता को आइजोल वेस्ट-3 सीट से टिकट दिया है. पार्टी ने मुख्यमंत्री जोरामथंगा के खिलाफ आइजोल ईस्ट-1 सीट से ललसंगलरा रातले को चुनाव मैदान में उतारा है. सीएम जोरामथंगा को आइजोल ईस्ट-1 में चुनौती दे रहे ललसंगलरा रातले पहली बार चुनाव लड़ रहे हैं. आइजोल वेस्ट-1 से ललबियाकथंगा, मिजोरम कांग्रेस के उपाध्यक्ष लाल थनजारा आइजोल नॉर्थ-3 सीट से मैदान में होंगे|
कांग्रेस ने मिजोरम चुनाव में अभी सभी चार निवर्तमान विधायकों पर फिर से भरोसा जताया है. पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लालनुनमाविआ चुआंगो आइजोल नॉर्थ-1, कोषाध्यक्ष लालमालसावमा आइजोल साउथ-2, कांग्रेस विधायक दल के नेता जोडिंटलुआंगा राल्टे थोरांग से चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस ने लालरिंडिका राल्टे को जोरामथंगा सरकार के खेल मंत्री रॉबर्ट रोमाविआ रोयते के खिलाफ हाछेक सीट से चुनाव मैदान में उतारा है|
कांग्रेस की लिस्ट में 21 नए चेहरे
कांग्रेस मिजोरम में अपने पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के फॉर्मूले पर आगे बढ़ती नजर आ रही है. राहुल गांधी राजनीति में नए चेहरों को मौका देने की वकालत करते रहे हैं और मिजोरम की सत्ता में वापसी की कोशिश में जुटी कांग्रेस सूबे में इसी फॉर्मूले पर आगे बढ़ चली है. कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट में सीटिंग विधायकों का टिकट बरकरार रखा गया है, साथ ही नए चेहरों को भी मौका दिया गया है. कांग्रेस ने 21 फर्स्ट टाइमर्स पर दांव लगाया है. कांग्रेस ने सूबे की सरकार में मंत्री रह चुके सात नेताओं को भी टिकट दिया है. गौरतलब है कि चार बार के पूर्व मुख्यमंत्री लालथनहलवा ने नवंबर 2021 में राजनीति से संन्यास ले लिया था. उनके संन्यास के बाद मिजोरम विधानसभा का ये पहला चुनाव है. सूबे में जोरामथंगा के नेतृत्व वाली मिजो नेशनल फ्रंट की सरकार है. पिछले 30 साल से सूबे में मुख्यमंत्रीकी कुर्सी पर या तो जोरामथंगा या लालथनहलवा ही काबिज रहे हैं. प्रदेश की जनता अगले पांच साल के लिए अपनी सरकार चुनने के लिए सात नवंबर को मतदान करेगी. चुनाव नतीजे 3 दिसंबर को आएंगे|
Edited by: Switi Titirmare