देश को मिलीं 9 और वंदे भारत, PM मोदी बोले- ये ट्रेन क्रेज बनी, एक दिन पूरे भारत को जोड़ेगी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 राज्यों को बड़ी सौगात दी है. ये वंदे भारत ट्रेनें अपने संचालन के मार्गों पर सबसे तेज ट्रेन होंगी और यात्रियों का काफी समय बचाने में मदद करेंगी. पीएम ने आज 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दी है जिससे राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक, बिहार, पश्चिम बंगाल, केरल, ओडिशा, झारखंड और गुजरात में कनेक्टिविटी बढ़ेगी. ट्रेन के नए कोच में कई नई सुविधाएं दी गई हैं. प्रधानमंत्री ने बताया कि देश में पहले से ही 25 वंदे भारत ट्रेनें चल रही है अब 9 और ट्रेनें जोड़ी गई हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने 9 वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद कहा वंदे भारत ट्रेन की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. इनमें 1,11,00,000 से अधिक यात्री सफर कर चुके हैं. जिस रूट पर ट्रेनों को प्रधानमंत्री ने हरी झंडी दी है उस पर वर्तमान में सबसे तेज़ ट्रेन की तुलना में, राउरकेला-भुवनेश्वर-पुरी वंदे भारत एक्सप्रेस और कासरगोड-तिरुवनंतपुरम वंदे भारत एक्सप्रेस लगभग 3 घंटे तेज़ होंगी|

वंदे भारत ट्रेनों की संख्या हुई 25
प्रधानममंत्री मोदी द्वारा नए वंदे भारत ट्रेनों को लॉन्च किए जाने के साथ ही देश में इस खास ट्रेनों की संख्या 34 हो गई है. भारत की वंदे भारत ट्रेन जो भगवा रंग में रंगी है, उसकी शुरूआत आज केरल के कासारकोड से त्रिवेन्द्रम के बीच शुरू हो रही है. इस ट्रेंन को पहले से बेहतर बनाया गया है. इसमें सीट पहले से अधिक रिक्लाइन हो पाएंगे. कोच के अंदर की लाइटिंग को और बेहतर किया गया है. टॉयलेट के अंदर की लाइटिंग का पावर बढ़ाया गया है|

Edited by : Switi Titirmare 

Leave a Comment