मोदी है तो मुमकिन है केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने महिला आरक्षण बिल को बताया क्रांतिकारी

महिला आरक्षण बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो गया. लोकसभा से इस बिल के पास होने के बाद केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘मोदी है तो मुमकिन है रेड्डी ने महिला आरक्षण बिल को ऐतिहासिक बताया. उन्होंने कहा कि यह एक क्रांतिकारी विधेयक है, जिसे लोकसभा में पारित किया गया है.जी किशन रेड्डी ने कहा कि 75 साल के बाद लगातार इस बिल को लेकर अलग-अलग जगहों पर चर्चा हुई. लोकसभा में इस बिल को कई बार पेश किया गया. राज्यसभा में भी एक बार पास किया गया. लेकिन कांग्रेस पार्टी और उसके राजनीतिक दृष्टिकोण के कारण यह बिल अभी तक संसद से पास नहीं हो पाया. मगर आज प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में महिलाओं को जो गिफ्ट दिया गया है. उसके लिए मैं देश की महिलाओं को शुभकामनाएं देता हूं.केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि महिला आरक्षण बिल को लोकसभा में पास कर प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि ‘मोदी है तो मुमकिन है  प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में सबकुछ संभव है. उन्होंने कहा कि यह बिल गुरुवार को राज्यसभा से भी पास हो जाएगा, मुझे पूरी उम्मीद है|

20 सिंतबर को लोकसभा में पास हुआ था बिल
बता दें कि 8 घंटे तक चली लंबी बहस के बाद यह बिल बुधवार को लोकसभा में पास हो पाया था. इस बिल में लोकसभा और विधानसभाओं में महिलाओं के लिए 33 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान है. बुधवार को बिल के पक्ष में 454 और विरोध में 2 वोट पड़े थे. AIMIM के सांसदों असदुद्दीन ओवैसी-इम्तियाज जलील ने इस बिल का विरोध किया था|

Edited by : Switi Titirmare

Leave a Comment